IAS Transfer: 6 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

698
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

IAS Transfer: 6 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

 

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हाल ही में राज्य में 6 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए है।

इन अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

ए श्रीनिवास (IAS:2004) , आयुक्त, हिसार डिवीजन, हिसार और एमडी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड को स्थानांतरित कर सचिव, ऊर्जा विभाग नियुक्त किया गया है; आयुक्त, हिसार मंडल, हिसार और एमडी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड।

 

विनय प्रताप सिंह (IAS:2011) , निदेशक, मानव संसाधन; प्रशासक, व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा, नई दिल्ली तथा आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं विशेष सचिव, आबकारी एवं कराधान विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक; अंबाला के जिला नगर आयुक्त एवं नगर निगम, अंबाला के आयुक्त सचिन गुप्ता (IAS:2018) को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के कार्यभार से मुक्त किया गया है।

भिवानी की अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और जिला नगर आयुक्त, भिवानी, सलोनी शर्मा (IAS:2019) को झज्जर का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और झज्जर का जिला नगर आयुक्त लगाया गया है।

 

विश्वजीत चौधरी (IAS:2021) , अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, चरखी दादरी और जिला नगर आयुक्त, चरखी दादरी को सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम और अतिरिक्त सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम लगाया गया है।

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे उत्सव आनंद (IAS:2022) को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सांपला लगाया गया है।