IAS BVR Subrahmanyam: 1987 बैच के रिटायर्ड IAS सुब्रमण्यम CEO नीति आयोग के कार्यकाल में 1 साल की वृद्धि 

364

IAS BVR Subrahmanyam: 1987 बैच के रिटायर्ड IAS सुब्रमण्यम CEO नीति आयोग के कार्यकाल में 1 साल की वृद्धि 

 

नई दिल्ली: IAS BVR Subrahmanyam: केंद्र सरकार ने 1987 बैच के रिटायर्ड IAS सुब्रमण्यम CEO नीति आयोग के कार्यकाल में 1 साल की वृद्धि की है।

सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में बीवीआर सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 24.02.2025 से आगे या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, उनके कार्यकाल को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

सुब्रह्मण्यम फरवरी 2023 से नीति आयोग के CEO के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें परमेश्वरन अय्यर (सेवानिवृत्त IAS:1981:UP) के जाने के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया, जिन्होंने वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार संभाला था।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20250218 080530 447