

Big Campus Ananta:5000 से ज्यादा स्टाफ कैपेसिटीवाला शानदार इंटीरियर के साथ तैयार गूगल का नया ऑफिस ‘अनंता’ !
Google ने ऑफिसियल तौर पर बेंगलुरु में अपना सबसे नया और दुनिया भर में सबसे बड़ा कैंपस Ananta खोला है। महादेवपुरा में स्थित यह कैंपस भारत में कंपनी की लॉन्ग-टर्म प्रेसेंस में एक और कदम है। अनंता को विभिन्न Google सर्विस पर काम करने वाली टीमों का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैमशहूर टेक कंपनी गूगल ने भारत में एक नया ऑफिस खोला है। हाल ही में इस ऑफिस का उद्घाटन किया गया। गूगल ने इस ऑफिस को ‘अनंता’ नाम दिया है। यह ऑफिस कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मौजूद है। वहीं अमेरिका के बाहर यह गूगल का पहला सबसे बड़ा ऑफिस है। तो आइए जानते हैं आखिर इस ऑफिस की खासियत क्या है?
क्या है नाम का मतलब?
देश का IT सेंटर होने के नाते बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है। गूगल ने बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में अपना नया कैंपस खोला है। अमेरिका के अलावा दुनियाभर में मौजूद गूगल के सभी कैंपस में ‘अनंता’ सबसे भव्य और लक्जरी कैंपस है। जैसा कि नाम से पता चलता है ‘अनंता’ यानी असीम। बता दें कि ‘अनंता’ कन्नड़ और संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है इनफाइनाइट।
Sneak peek of Ananta, the new @Google office in Bangalore!
pic.twitter.com/8QKbnfsFnE
— Ajay Prasad (@ajjuprasad) January 17, 2025
गूगल का यह कैंपस 1.6 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने की क्षमता है। गूगल का कहना है कि यह कैंपस मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह कैंपस दुनिया के लिए नई तकनीकि विकसित करने से लेकर बिजनेस और स्टार्टअप्स की चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होगा।
इको-फ्रेंडली डिजाइन
गूगल का यह कैंपस काफी हद तक इको-फ्रेंडली है। इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे पर्यावरण पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। इस कैंपस में रिसाइक्लिंग से लेकर बरसात का पानी जमा करने और ऊर्जा की बचत करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
!
Sneak peek of Ananta, the new @Google office in Bangalore!
pic.twitter.com/8QKbnfsFnE
— Ajay Prasad (@ajjuprasad) January 17, 2025
बेंगलुरु में स्थित गूगल के इस कैंपस में वर्क स्टेशन भी मौजूद हैं। साथ ही यहां छोटे-छोटे बूथ और कॉर्नर भी बनाए गए हैं, जिससे कर्मचारी शांत मन से फुल फोकस के साथ काम कर सकेंगे।
स्पेशल मीटिंग प्लेस
कैंपस में स्पेशल मीटिंग प्लेस भी मौजूद है, जिसे ‘सभा’ का नाम दिया गया है। इस जगह पर टीम के मेंबर्स आपस में बातचीत कर सकेंगे। वहीं नेत्रहीन लोगों के लिए ऑफिस में टैक्टाइल फ्लोरिंग, स्पेशल फैसिलिटी और ब्रेस जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
बेंगलुरु को देश की गार्डन सिटी भी कहा जाता है। ऐसे में ‘अनंता’ कैंपस को भी गार्डन की थीम पर तैयार किया गया है। यहां पैदल चलने से लेकर लैंडस्केपिंग और जॉगिंग ट्रैक भी देखे जा सकते हैं। ऑफिस कर्मचारियों की इनफॉर्मल मीटिंग के लिए यह बेहतर जगह साबित हो सकती है।