Eye Donation : श्रीमती धापूबाई सिसोदिया की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

612

Eye Donation : श्रीमती धापूबाई सिसोदिया की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : शहर के काटजू नगर निवासी विनोद कुमार, मणीलाल जैन (पर्सनल सेक्रेटरी केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप) की माताजी,

धर्मचंद सिसोदिया (एमपीईबी) की भाभी, राजेन्द्र, जितेन्द्र, महेंद्र की बड़ी मां हार्दिक (चार्टर्ड अकाउंटेंट), मयूर, ऋषभ, तिलक, लक्ष्य, मृदुल तथा रिंकेश की पढदादी श्रीमती धापूबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय सागरमल सिसोदिया का रविवार सुबह देहावसान हो जाने पर समाजसेवी रितेश नागोरी, चंद्रकांत मांडोत, मनोहर पोरवाल, जयवंत कोठारी की प्रेरणा से परिजनों ने सहमति दी तब

नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया।

सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के सदस्यों को लेकर रतलाम पहुंचे और श्रीमती धापूबाई का कार्निया लिया और परिजनों को डॉक्टर जीएल ददरवाल ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

नेत्रदान के दौरान समाजसेवी हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, मनोहर पोरवाल, चंद्रकांत मांडोत, रजनीश गोयल, राजेश माहेश्वरी, अनुज हिंगड़, महेंद्र भंडारी, रतन सिंह चौहान, प्रवीण पालरेचा, मुकेश रांका, जयवंत कोठारी, कीर्ति सिसोदिया आदि मौजूद रहें!