
Special Train : इंदौर-ग्वालियर के बीच छात्रों की सुविधा के लिए 13 फेरे स्पेशल ट्रेन चलेगी!
Indore : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में छात्रों की सुविधा के लिए ग्वालियर-इंदौर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 01825/01826 ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर इंदौर स्पेशल तत्काल प्रभाव से 11 मार्च तक तथा 16 एवं 17 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे चलकर अगले दिन 2.00 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन आएगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01826 इंदौर ग्वालियर स्पेशल तत्काल प्रभाव से 12 मार्च तक तथा 17 एवं 18 मार्च को इंदौर से सायं 19.00 बजे चलकर अगले दिन 10.15 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर झांसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 12 सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।





