MSME नियमों में संशोधन पारित किए जाने पर लघु उद्योग भारती ने केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का किया सम्मान!

518

MSME नियमों में संशोधन पारित किए जाने पर लघु उद्योग भारती ने केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का किया सम्मान!

 

Ratlam : लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही एमएसएमई नियमों में संशोधन पारित किए जाने पर सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया।

 

लघु उद्योग भारती के मालवा प्रांत मीडिया प्रभारी उद्योगपति संदीप सकलेचा ने बताया कि पूर्व में शासन की नीतियों के चलते एमएसएमई से जुड़े उद्योगों को चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हाल ही में एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से 3 प्रमुख संशोधन पारित हुए हैं। इसमें एमएसएमई विकास नीति 2025, स्टार्ट अप नीति 2025 और एमएसएमई को औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन और प्रबंधन नियम प्रमुख हैं। इस हुए संशोधन से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम का संचालन करने वाले छोटे उद्योगपतियों को राहत मिली है।

 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रप्रकाश अवतानी, जिलाध्यक्ष संजय व्यास, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सारडा, शैलेन्द्र सुरेखा, राजेश रांका, ललित चौपड़ा, धर्मेन्द्र मारु, उपमन्यु मल्होत्रा, पूनमचंद चावड़ा, नीलेश बोरदिया, मोहित पगारिया, अचित पोरवाल, मनीष मूलचंदानी, आशीष अग्रवाल, महेश सारडा, अभिषेक मंत्री, आशीष तथा रेखा कुमावत आदि मौजूद रहें!