Kidney Donation of Brain Dead Patients : जबलपुर से एक किडनी इंदौर भेजी गई, दूसरी वहीं एक मरीज को लगाई गई!

सड़क हादसे में घायल के ब्रेन डेड होने पर परिजन अंग दान को राजी हुए!

265

Kidney Donation of Brain Dead Patients : जबलपुर से एक किडनी इंदौर भेजी गई, दूसरी वहीं एक मरीज को लगाई गई!

Jabalpur : सड़क हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उसकी किडनी डोनेट की। एक किडनी दमोह नाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाने के लिए भेजी गई। जबकि, दूसरी किडनी फ्लाइट से इंदौर भेजी गई। इसके लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से लेकर मेट्रो अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया। जबकि, दूसरा ग्रीन कॉरीडोर डुमना एयरपोर्ट तक बनाया गया, जहां से किडनी इंदौर भेजी गई। इससे पहले सुपर स्पेशलिटी में ऑर्गन डोनेट की प्रक्रिया पूरी हुई।

IMG 20250307 WA0018

भेड़ाघाट के शिल्पी नगर निवासी पूरनलाल चौधरी पिछले दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनके सिर पर काफी चोट थी। परिवार वाले उन्हें मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो मरीज का ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वजनों से चर्चा कर आर्गन डोनेट कर किसी दूसरे व्यक्ति को जिंदगी देने के लिए तैयार कर लिया।

आर्गन डोनेट की प्रक्रिया में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, सुपर स्पेशलिटी डायरेक्टर डॉ अवधेश कुशवाहा, डॉफणींद्र सोलंकी, डॉ तुषार धकाते जबकि मेट्रो हॉस्पिटल के डॉ राजेश पटेल, डॉ विशाल बड़ेरा और समन्वयक डॉ अभिषेक दुबे का विशेष सहयोग रहा।