पंचायत और निकाय चुनाव जल्दी करवाने की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

1094
High Court's Order

जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर में आज जया ठाकुर समेत 14 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने इस याचिका में पंचायत और निकाय चुनाव जल्दी करवाने का आग्रह किया है।

आज हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इस संबंध में 2 सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

याचिकाकर्ता ने यह दलील दी थी कि नगर निकाय और पंचायतों में 5 साल का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद भी चुनाव नहीं कराए गए हैं। राज्य शासन ने इन संस्थाओं के संचालन के लिए अभी जो व्यवस्था की है वह संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नहीं हैं।

हाईकोर्ट ने इस संबंध में राज्य शासन से 2 सप्ताह में जवाब मांगा है और कहा है कि इन सब याचिकाओं की सुनवाई जारी रहेगी।