पूर्व परिवहन निरीक्षक सौरभ शर्मा की अवैध कमाई के 38 करोड़ 85 लाख रुपए की सम्पत्ति और दस्तावेज जप्त-परिवहन मंत्री

210

पूर्व परिवहन निरीक्षक सौरभ शर्मा की अवैध कमाई के 38 करोड़ 85 लाख रुपए की सम्पत्ति और दस्तावेज जप्त-परिवहन मंत्री

भोपाल: परिवहन विभाग में बारह साल तक काम करने वाले पूर्व परिवहन निरीक्षक सौरभ शर्मा की बारह साल की सेवा में की गई 93 करोड़ की अवैध कमाई को लेकर गुरुवार को विधानसभा में विधायकों ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। वही परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने बताया कि लोकायुक्त संगठन ने 19 दिसंबर 2024 एवं 20 दिसंबर 2024 को आरोपी पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के भेपाल स्थित आवास और कार्यालयों पर तलाशी, जांच कर 8 करोड़ 85 लाख रुपए की चल सम्पत्ति जप्त की है साथ ही तीस करोड़ रुपए के अचल सम्पत्ति के दस्तावेज जप्त किए है। सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी , शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौड़को भी आरोपी बनाया गया है और इन मामलों में धाराएं बढ़ाकर विवेचना अभी जारी है।


EOW भी सौरभ शर्मा के खिलाफ कर सकता है कार्रवाई,शिकायत हुई पंजीबद्ध 


विधायक महेश परमार के सवाल के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने यह जानकारी दी। परमार ने पूछा था कि क्या परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने बारह वर्ष की सेवा में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 93 करोड़ से अधिक की अवैध सम्पत्ति विभिन्न जांच एजेंसियों ने बरामद की है। उन पर लोकायुक्त और आयकर में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच प्रचलित है। परिवहन विभाग में बारह वर्षो में कौन कौन से परिवहनआयुक्त तैनात रहे है। सौरभ शर्मा की गोपनीय चरित्रावली किसने लिखी और सौरभ बारह वर्षो में कहां-कहां पदस्थ रहे इसकी भी जानकारी उन्होंने मांगी थी। परिवहन विभाग में कुल अमला और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अमले की जानकारी भी उन्होंने मांगी थी। परिवहन चौकियों पर वर्तमान में जांच प्रक्रिया और पूर्व की जांच प्रक्रिया में क्या अंतर था और परिवहन विभाग के किन-किन कर्मचारियों और अधिकारियों परन विभागीय और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग अवैध सम्पत्ति, अवैध आय के प्रकरण दर्ज है इसका भी ब्यौरा उन्होंने मांगा है।

जवाब में परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने बताया कि सौरभ शर्मा के ई 7/78 और कार्यालयीन आवास ई 7/657 में लोकायुक्त संग्ठन द्वारा विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 8 करोड़ 85 लाख रुपए की चल सम्पत्ति जप्त की गई तीस करोड़ की अचल सम्पत्ति के दस्तावेज भी लोकायुक्त ने जप्त किए है। साक्ष्य के आधार पर सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी, शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौड़ को भी आरोपी बनाकर उनकी भी जांच की जा रही है। मंत्री ने बताया कि पहले वाहनों की चैकिंग स्थाई स्थान से की जाती थी अब चेकिंग पाइंट प्रारंभ कर जांच की जा रही है।