

Tragic Road Accident: बागेश्वर धाम जा रहे ग्वालियर के सोलंकी परिवार के 3 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत,3 अन्य घायल
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के समीप ग्वालियर का सोलंकी परिवार बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे (MP 07 CD 6161) चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
●मृतक हुए परिवार का संबंध…
मृतक अमरीश पिता डोंगर सोलंकी उम्र 46 साल
गीता सोलंकी पत्नी, अमरीश उम्र 38 साल
लड़की देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की मौत हुई है
वहीं
विकास पिता डोंगर सोलंकी उम्र 30 साल
नेहा पिता अमरीश सोलंकी उम्र 10 साल
और पारी पिता अमरीश सोलंकी उम्र 12 साल
ये घायल हुए हैं। सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले है। जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
Silent Attack on Police Inspector : होली ड्यूटी के दौरान पुलिस निरीक्षक संजय पाठक को साइलेंट अटैक, बचाया नहीं जा सका!
परिजन रजनीश राजपूत ने बताया रात में होली मिलन के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे,तभी कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण डिवाइडेड से टकरा गई और पलट गई।
घटना के बाद एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां तीन लोगों को मृतक घोषित किया गया है। जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, वहीं घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।