Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers: 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, कुछ को अतिरिक्त प्रभार 

177
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers: 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, कुछ को अतिरिक्त प्रभार 

उत्तराखंड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 आईएएस, 1 पीसीएस और 2 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इसके तहत कई अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं, जबकि कुछ के विभाग बदले गए हैं।

ये हुए प्रमुख बदलावः

• सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, जबकि उनके अन्य विभाग पहले की तरह यथावत रहेंगे।

• अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है।

• अपर सचिव विनित कुमार से नियोजन विभाग का प्रभार हटा दिया गया है।

• अपर सचिव रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Also Read: Passengers Are Disturbed by Passenger’s Fart : एक यात्री के बार-बार ‘गंदी गैस’ छोड़ने से दूसरे यात्री परेशान, यात्री को उतारा!

• अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग सौंपा गया है।

• अपर सचिव मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, और निदेशक रीप का प्रभार हटाकर सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है।

• अपर सचिव हिमांशु खुराना को वित्त विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

• अपर सचिव अभिषेक रुहेला को कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

Also Read: IAS Divya Mittal Expressed Her Pain : एक IAS मां की पीड़ा छलकी ‘बच्चों को पालना तो IIT, IIM में भी नहीं सिखाया जाता!’

• अपर सचिव निकिता खंडेलवाल से ग्राम्य विकास एवं निदेशक शहरी विकास का प्रभार हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

• अपर सचिव अनुराधा पाल को एपीडी, आईएलएसपी और परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

• अपर सचिव गौरव कुमार से सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व हटाकर निदेशक शहरी विकास बनाया गया है।

• नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Also Read: Female cheetah “Gamani” and her 4 cubs brought from South Africa: दक्षिण अफ्रीका से लाई मादा चीता “गामनी” और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया, अब स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं 17 चीते

• मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार को नगर आयुक्त, हरिद्वार नियुक्त किया गया है।

• निदेशक पंचायतीराज निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

• सचिवालय सेवा के अपर सचिव महावीर सिंह चौहान को सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल का दायित्व सौंपा गया है।

• सचिवालय सेवा के अपर सचिव श्याम सिंह को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।