मंदसौर में E- रिक्शा की मिली सौगात, गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री ने महिलाओं को सौंपे दस्तावेज

987

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । उत्साह और उमंग के साथ मने 73वें गणतंत्र दिवस अवसर पर मंदसौर जिले को लोक परिवहन की नई सौगात मिली ।
राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए मुख्य समारोह में प्रदेश के ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव ने परिवहन विभाग एवं प्रशासन द्वारा चयनित 10 युवतियों एवं महिलाओं को इलेक्ट्रिक वाहन – ई – रिक्शा के जरूरी दस्तावेज सौंपे । ये सभी पात्र विमुक्त , धुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के चयनित हैं ।
प्रभारी मंत्री श्री दत्तिगांव ने कहा महिलाओं के स्वावलंबन करने की दिशा में यह अच्छा प्रयास है । आपने आव्हान किया कि शासन – प्रशासन के प्रयासों में समाज को भी आगे आना चाहिए । समग्र प्रयास से सफ़लता प्राप्त होगी ।
प्रभारी मंत्री ने वाहन दस्तावेज सौंपने के बाद विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह बुंदेला व अन्य के साथ पहली सवारी भी की और महिला का उत्साहवर्धन किया । महाविद्यालय ग्राउंड से गांधी चौराहा स्थित उत्कृष्ट विद्यालय तक ई – रिक्शा में बैठकर पहुंचे ।
कलेक्टर गौतमसिंह , जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 10 ई- रिक्शा लायसेंस व दस्तावेज चयनित वर्ग की युवतियों , महिलाओं को दिये गए हैं । इसमें मुंबई के स्वयं सेवी संगठन का सहयोग मिला है ।
एक ई – रिक्शा की लागत लगभग 2 लाख रुपये की है ।
मंदसौर नगर की सड़कों पर गणतंत्र दिवस पर पहली बार ई – रिक्शा दौड़ा । कलेक्टर ने नगर पालिका मंदसौर के माध्यम से ई – रिक्शा चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के निर्देश दिये हैं ।

WhatsApp Image 2022 01 26 at 9.17.29 PM

🔸प्रभारी मंत्री श्री दत्तिगांव ने कलेक्ट्रेट स्थित सुशासन भवन परिसर में प्रदेश का प्रथम सांची मिल्क पार्लर का शुभारंभ किया । यहां दुग्ध संघ सांची के सभी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे ।
सांची मिल्क पार्लर संचालन महिला द्वारा किया जायेगा ।
🔸 गणतंत्र दिवस अवसर पर ग्राम एलची में एक जिला – एक उत्पाद के तहत लहसुन पर केंद्रित स्व सहायता समूह से संवाद किया । कार्य योजना , उपलब्धि , मार्केट , विपणन , भंडारण आदि पर समूह से चर्चा की । उनकी कठिनाई दूर करने के निर्देश भी दिये ।

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर , मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , गरोठ – भानपुरा विधायक देवीलाल धाकड़ , जिला पंचायत प्रधान श्रीमती प्रियंका गोस्वामी , भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया , विमुक्त जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख रविंद्र सिंह बुंदेला ,वरिष्ठ नेता मुकेश काला,
कलेक्टर गौतमसिंह , एस पी सुनीलकुमार पांडेय , एडीएमआर.पी. वर्मा ,एडीशनल एस पी डॉ अमित वर्मा एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे ।
आरम्भ में प्रभारी मंत्री ने झंडावंदन किया । मार्चपास्ट और परेड की सलामी ली । मुख्यमंत्री के संदेश वाचन उपरांत श्रेष्ठ कार्यों के लिये पुरस्कार दिये । विभागों की झांकियों का अवलोकन किया ।
कोरोना गाइडलाइन के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम , पीटी प्रदर्शन , अन्य करतबों का प्रदर्शन नहीं किया गया । समारोह और कार्यक्रम में मंत्री सहित अन्य ने मास्क लगाये रखा और यथासंभव डिस्टेंस का पालन किया ।
जनसामान्य की उपस्थिति बहुत नगण्य रही ।