CBI Raids 3 Places Including Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और सहयोगी समेत 3 ठिकानों पर CBI के छापे!

रायपुर और भिलाई पहुंची टीम ने ठिकानों पर पहुंचते ही सबको अंदर रोक लिया, जांच शुरू!

251
CBI Raids 3 Places Including Bhupesh Baghel

CBI Raids 3 Places Including Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और सहयोगी समेत 3 ठिकानों पर CBI के छापे!

Raipur : आज बुधवार सुबह सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन के विधायक भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा। ये कार्रवाई रायपुर और भिलाई के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ की गई। सुबह सीबीआई की टीमें अचानक पहुंची और घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के एक करीबी सहयोगी के घर पर भी छापेमारी हुई। माना जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है। कुछ दिनों पहले ईडी ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। यह छापा कथित शराब घोटाले के मामले में मारा गया था।

Also Read: भूपेश बघेल के अलावा MLA और कई IAS, IPS के यहां भी CBI ने छापे मारे, 17 जगह तलाशी!

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की चार टीमें आज सुबह रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर में पाटन विधायक भूपेश बघेल के घर पहुंची। बाकी तीन टीमें भिलाई गईं। भिलाई में पदुम नगर, सेक्टर 5 और सेक्टर 9 में दो अन्य जगहों पर भी छापे मारे गए। अधिकारियों ने घरों में पहुंचते ही सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया और जांच शुरू कर दी।

IMG 20250326 WA0027

पूरी तैयारी से आए थे अधिकारी

सीबीआई की ये कार्रवाई क्यों हो रही है, ये अभी तक साफ नहीं हुआ। लेकिन, इतना जरूर है कि सीबीआई की टीमें पूरी तैयारी से आई थीं। उन्होंने आते ही घरों को घेर लिया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने नहीं दिया। घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लिखा

छापेमारी की जानकारी देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ‘अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।

 

हाल ही में ईडी ने भी मारा था छापा

कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। ईडी ने यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले के मामले में की थी। 10 मार्च को ईडी ने बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत भिलाई स्थित उनके घर पर छापा मारा था। इसके अलावा, चैतन्य के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी तलाशी ली गई थी। यह तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ली गई थी।