CBI Raids at Several IAS, IIS Offices Including Ex CM : भूपेश बघेल के अलावा MLA और कई IAS, IPS के यहां भी CBI ने छापे मारे, 17 जगह तलाशी!

सीबीआई की छापेमारी के दौरान पुलिस और समर्थकों में झड़प और हंगामा!

346
CBI Raids at Several IAS, IIS Offices Including Ex CM

CBI Raids at Several IAS, IIS Offices Including Ex CM : भूपेश बघेल के अलावा MLA और कई IAS, IPS के यहां भी CBI ने छापे मारे, 17 जगह तलाशी!

Raipur : सीबीआई ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर दबिश दी। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह से सीबीबाई की अधिकारी पहुंचे। इसके बाद अब भूपेश बघेल के भिलाई स्थित तीनबंगले में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बताया गया कि रायपुर और भिलाई के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई के करीब 100 अधिकारी 25 गाड़ियों से पहुंचे।

CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है।

बताया गया किनमहादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भूपेश बघेल के आवास समेत उनके करीबी आईपीएस अधिकारी के आवास पर सीबीआई रेड जारी है। तत्कालीन रायपुर आईजी आरिफ शेख के आवास पर सीबीआई दस्तावेज खंगाल रही है। आरिफ शेख पर आरोप है कि उन्हें भी महादेव ऐप संचालकों द्वारा 20 लाख रुपये हर महीने दिए जाते थे।

Also Read: CBI Raids 3 Places Including Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और सहयोगी समेत 3 ठिकानों पर CBI के छापे! 

विनोद वर्मा के घर पर भी छापा

छत्तीसगढ़ में जिन लोगों के घर आज कार्रवाई हो रही है उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार रहे विनोद वर्मा का नाम भी शामिल है। इनके ठिकानों पर भी सीबीआई के अफसरों ने दबिश दी। इन सभी पूछताछ हो रही है और ठिकानों पर जांच चल रही है।

भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

छत्तीसगढ़ में जिन-जिन ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ रहा है, वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सामने ही अलग-अलग दरवाज़ों पर 25 से ज़्यादा CRPF के जवानों की तैनाती की गई है।

दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ धीरे-धीरे यहां जमा हो रही है। बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाल एक व्यक्ति और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया शख्स सर्मथकों को लेकर अंदर जा रहा था। लेकिन पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई।

Also Read: Student Died : OLA स्कूटी से यूनिवर्सिटी जा रहे MSC के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत