

SP Promotes ASI to SI- सहायक-निरीक्षक भूरिया व जगताप को कार्यवाहक उप-निरीक्षक बनाते हुए लगाया दुसरा स्टार, दी शुभकामनाएं!
Ratlam : एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को जिले के 2 एएसआई को कार्यवाहक एसआई का अधिकार देकर उनकी वर्दी पर दुसरा स्टार लगाया। मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी जीओपी के अनुसार एएसआई अजमेरसिंह भूरिया एवं अरविंद जगताप को कार्यवाहक उप-निरीक्षक के पद का प्रभार दिया गया।एसपी ने दोनों अधिकारियों को जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के पालन के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए उनकी वर्दी पर दुसरा स्टार भी लगाया उन्होंने कहा कि दोनों कार्यवाहक एसआई पुलिस की नई कार्यकारिणी को समझते हुए पुरी ताकत और जोश के साथ काम करें!