

Waiting for Posting: 100 दिन का हुआ इंतजार, MP में IPS अधिकारियों को नहीं मिली पदोन्नति के बाद पोस्टिंग
भोपाल : प्रदेश के कुछ IPS अफसरों को पदोन्नति के बाद नई पोस्टिंग को लेकर इंतजार पूरे सौ दिन का हो गया है। संभवता पहली बार पदोन्नति होने के इतने समय बाद भी कुछ अफसरों की पोस्टिंग नहीं की गई। इससे पहले वर्ष 2009 बैच के अफसरों के साथ भी हुआ था, हालांकि उन्हें 87 दिन इंतजार करना पड़ा था। पुलिस अधीक्षकों की पोस्टिंग को लेकर अब जल्द ही मुख्यमंत्री से डीजीपी की चर्चा होगी, उसके बाद ही तबादला आदेश जारी होने की संभावना है।
नहीं हो सका अभी तय
सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस अधीक्षकों के तबादलों को लेकर अभी तय नहीं हो सका है। इसलिए चलते ही 23 मार्च को IPS अफसरों के तबादलों में पुलिस अधीक्षकों को नहीं बदला गया। वहीं छिंदवाड़ा और चंबल डीआईजी कौन बनेगा यह भी अभी तय नहीं हो सका है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डीजीपी के बीच पुलिस अधीक्षकों के तबादलों को लेकर जल्द ही चर्चा होने वाली है। इसके बाद इन अफसरों को प्रमोशन के बाद नई पोस्टिंग मिलेगी। संभावना है कि इसी सप्ताह सीएम के साथ अफसरों की चर्चा हो सकती है।
इनके हुए थे प्रमोशन
1 जनवरी को कई आईपीएस अफसरों के प्रमोशन हुए थे। इसमें इंदौर कमिश्नर संतोष कुमार सिंह आईजी से एडीजी बनाए गए थे। इनके अलावा वर्ष 2007 बैच के डीआईजी सचिन अतुलकर, कुमार सौरभ, कृष्णावेणी देशावतु आईजी के लिए पदोन्नत हुए थे। जबकि वर्ष 2010 बैच के एसएसपी रेडियो विजय खत्री, अशोक नगर एसपी विनित कुमार जैन, एसपी धार मनोज कुमार सिंह और एआईजी राकेश कुमार सिंह को डीआईजी बनाया गया था, बाद में कमांडेंट राजेश सिंह चंदेल को डीआईजी के पद पर पदोन्नति दी गई थी।
सचिन अतुलकर को गृह विभाग ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में जबलपुर आईजी का काम दे दिया है, लेकिन वे मूल रूप से अभी छिंदवाड़ा डीआईजी के पद पर ही पदस्थ हैं। इसी तरह कुमार सौरभ भी चंबल रेंज में डीआईजी के पद पर पदस्थ हैं। वहीं एसपी से डीआईजी हुए विजय खत्री, विनित कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह को अब तक डीआईजी की पोस्ट पर पदस्थ नहीं किया गया है। ये सभी अफसर पदोन्नति के बाद नई पदस्थापना के इंतजार में हैं।