Additional Charge to Nandkumaram: 2008 बैच के IAS अधिकारी को मिले महत्वपूर्ण 2 अतिरिक्त प्रभार

281

Additional Charge to Nandkumaram: 2008 बैच के IAS अधिकारी को मिले महत्वपूर्ण 2 अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 2008 बैच के IAS अधिकारी अध्यक्ष एवं सीईओ, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NEGD) को छह महीने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माईगव (CEO MyGov) और प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी , डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (MD – CEO DIC) के पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

Screenshot 20250422 135351 255

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री कुमारम को 01 जनवरी, 2025 से छह महीने की अवधि के लिए या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।