Additional Charge: 1991 बैच की IAS अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रचना शाह को अतिरिक्त प्रभार

504
IAS Transfer

Additional Charge: 1991 बैच की IAS अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रचना शाह को अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में केरल कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रचना शाह को वी. श्रीनिवास (इससे: 1989) के अवकाश पर रहने के दौरान 01.05.2025 से 09.05.2025 तक प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव के पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस संबंध में DOPT ने आदेश जारी कर दिए है।