
Stolen Bike Caught : चैकिंग देख चोर बाइक को धक्का लगाने लगे, शक होने पर रोका तो चोरी की बाइक निकली!
चोरी की बाइक की रिपोर्ट भी दर्ज पायी गई, दोनों युवकों को खजराना पुलिस के सुपुर्द किया!
Indore : नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणामस्वरूप कई चोरी के वाहन भी पकड़ में आए हैं। रेडिसन चौराहा पर यातायात जोन-2 एसीपी मनोज खत्री के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सुबह लगभग 10:45 पर यातायात के उप निरीक्षक एमएल अहिरवार व टीम विशेष चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बॉम्बे हॉस्पिटल तरफ से दो युवक अलग-अलग बाइक पर आते दिखाई दिए।

पीछे वाला चालक आगे वाली बिना नंबर की बाइक को धक्का लगाते हुए आ रहा था। इसे महिला आरक्षक सोना एवं आरक्षक सोनू प्रजापति ने रोककर उपनिरीक्षक अहिरवार को बताया। वाहन चालक काफी देर तक वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। शक होने पर चेचिस नंबर से जानकारी को वीडीपी ऐप पर सर्च किया गया तो गाड़ी का चोरी होना पाया गया। जिसका अपराध क्रमांक थाना शिप्रा के अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 379 रिपोर्ट 6 जून 2024 को फरियादी बाबूलाल द्वारा चोरी की रिपोर्ट होना पाया गया। उक्त वाहन क्रमांक एमपी 37 एमएच 6567 को बीट बुलाकर थाना खजराना के सुपुर्द किया।
दोनों बाइक चालक के दीपेंद्र पिता अनुरागी निवासी ग्राम बरुआ थाना चंदला जिला छतरपुर एवं मोनु पिता लक्ष्मण सिंह यादव निवासी ग्राम रामगढ़ खुर्द थाना आरोन जिला गुना है। बाइक सवार चेकिंग होते देख एक बाइक को दूसरी बाइक से धका रहे थे, ताकि पुलिस रोके नही, लेकिन उनकी चालाकी काम नहीं आई। चोरी के उक्त वाहन को पकड़ने में उप निरीक्षक मकुंदीलाल अहिरवार आरक्षक, सोनू प्रजापति, महिला आरक्षक सोना डाबर एवं काजल की भूमिका सराहनीय रही।





