Lokayukt Trap : विद्युत वितरण कंपनी के JE को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

बिजली चोरी के मामले में मांगी रिश्वत मामले में तीन को आरोपी बनाया गया!

2038

Lokayukt Trap : विद्युत वितरण कंपनी के JE को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : जिले की मनावर तहसील के सिंघाना में आज इंदौर लोकायुक्त की टीम ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर अनिल वास्केल पिता श्री बावल्या वास्केल को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। उसके साथ गणेश इस्के पिता रमेश इस्के कम्प्यूटर ऑपरेटर और मीटर रीडर वासुदेव पिता शांतिलाल पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया है।

घटना के मुताबिक, अनिल पाटीदार पिता अभिराम पाटीदार निवासी ग्राम देवगढ़ तहसील मनावर के यहाँ 18 मई को घर पर फाल्ट होने से लाईट चली गई। इसकी सूचना देने के लिए आवेदक ने मप्रविविकंलि सिंघाना जिला धार पर फोन लगाया। किसी ने आवेदक का फोन नहीं उठाया। जिस पर आवेदक ने अलग से एक केबल डालकर अपने घर की बिजली चालू कर ली। इस पर 19 मई को बिजली कंपनी सिंघाना के जेई अनिल वास्केल एवं उनकी टीम आवेदक के गांव देवगढ गई तथा मौके पर बिजली चोरी का चालान बनाया। आवेदक को बताया की तुम्हारा 60 हजार रू. का चालान बनाया है।

इस पर आवेदक 21 मई को मीटर रीडर वासुदेव से मिला और चालान की राशि कम कराने की बातचीत की। उसके द्वारा चालानी कार्यवाही नहीं करने के लिए जेई साहब से बात करके आवेदक को चालानी कार्यवाही से बचाने के एवज में 40 हजार रू की रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत आवेदक ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की।

सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज 26 मई को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपी अनिल वास्केल के कहने पर आरोपी गणेश इस्के को आवेदक से 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 एवं धारा बीएनएस 61 (2) के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

इस ट्रेपदल में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक आनंद चौहान, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह बघेल, महिला आरक्षक सोनम की भूमिका सराहनीय रही।