Online Betting Gang Caught : ऑनलाइन सट्टा गिरोह के 6 आरोपी पकड़ाए, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और नकदी जब्त!

635

Online Betting Gang Caught : ऑनलाइन सट्टा गिरोह के 6 आरोपी पकड़ाए, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और नकदी जब्त!

पुलिस ने बॉम्बे हॉस्पिटल के पास फ्लैट में दबिश देकर किया लाखों की धोखाधड़ी का मामला उजागर!

Indore : थाना लसूड़िया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया। आरोपी रेड्डी अन्ना वेबसाइट के जरिए कसीनो, पोकर जैसे ऑनलाइन गेमों पर सट्टा लगवाते थे और भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करते। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग शहरों से आकर एक फ्लैट में रह रहे थे और वहीं से ऑनलाइन सट्टा संचालन कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 51 सिम कार्ड, 35 मोबाइल फोन, 6 टैबलेट, 7 एटीएम/डेबिट कार्ड, 3 पासबुक, ₹12,940 नकद, चार्जर, एक्सटेंशन बोर्ड सहित बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में मौजूद खातों को भी फ्रीज किया गया, जिनमें लाखों रुपये पाए गए।

WhatsApp Image 2025 05 26 at 20.00.44

इस गिरोह की सूचना पुलिस को 23 मई को मिली थी कि बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित रिजेंसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस पर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में जबलपुर, मऊगंज व रीवा के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान अर्पित, राहुल, शुभम, अनिकेत, अजय और अमित के रूप में हुई है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की तह तक जाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में एसीपी आदित्य पटले, टीआई तारेश सोनी समेत थाना लसूड़िया, विजय नगर व साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।