
Woman Threw Ink : महिला ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार पर स्याही फेंकी, दफ्तर में हंगामा!
Bhopal : बैरागढ़ वृत्त स्थित तहसील कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार पर स्याही फेंक दी। यह सनसनीखेज घटना शाम करीब साढ़े 4 बजे हुई। महिला की पहचान उपासना जौहरी के रूप में हुई है,जो निशातपुरा स्थित एक मकान के कब्जे को लेकर विवाद में शामिल है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हाईकोर्ट की ओर से स्टे लगा हुआ है और फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार ने बताया कि वे अपने स्टाफ के साथ नियमित कार्य कर रहे थे। तभी महिला दफ्तर में आई और बहस करने लगी। बातचीत के दौरान वह नाराज हो गई और जोर-जोर से बोलने लगी कि आप लोगों का तो मुंह काला होना चाहिए। इसके बाद उसने स्याही से भरी शीशी निकालकर उनके चेहरे पर फेंक दी।
दस्तावेजों को भी नुकसान हुआ
स्याही फेंकने की इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। महिला ने गुस्से में कई सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया। तत्काल कोहेफिजा थाना पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई। राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी थाने पहुंचे और महिला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कराया गया। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।





