New Postings in Finance Department: जितेन्द्र सिंह की सेवाएं वित्त विभाग को लौटाई, 4 अधिकारियों को बनाया वित्तीय सलाहकार

686
MP Budget News

New Postings in Finance Department: जितेन्द्र सिंह की सेवाएं वित्त विभाग को लौटाई, 4 अधिकारियों को बनाया वित्तीय सलाहकार

 

भोपाल: राज्य शासन ने वित्त सेवा के अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह की सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए वित्त विभाग को वापस लौटा दी है। चार अधिकारियों की नवीन पदस्थापना करते हुए उन्हेंं दूसरे विभागों में पदस्थ किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए है। प्रवीण कुमार सिंह को जलसंसाधन विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग, राजेश कुमार कौरव को आदिम जाति कल्याण विभाग से लोक निर्माण विभाग, तेज नारायण सिंह को संयुक्त संचालक मुख्य अभियंता से वित्तीय सलाहकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास और राजेश सिंह अपर संचालक आयुक्त उच्च शिक्षा को वित्तीय सलाहकार जलसंसाधन विभाग बनाया गया है। जितेन्द्र कुमार सिंह वित्तीय सलाहकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास की सेवाएं वित्त विभाग को उनके द्वारा कार्यभार सौपने के दिनांक से वापस लौटाई गई है।