

Rinku Singh And Priya Saroj Wedding: सपा सांसद प्रिया सरोज से इस दिन शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह, तारीख हुई फिक्स
Rinku Singh And Priya Saroj Wedding:
क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की जल्द ही सगाई होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले एक हफ्ते में सगाई और नवंबर में वाराणसी में शादी होनी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तारीखों का ऐलान हो गया है।
शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी में
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून 2025 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। यह समारोह परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगा। दोनों की शादी की मुख्य रस्में 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल ताज में आयोजित की जाएंगी। इस शादी में खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल होने की संभावना है।
कैसे हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात?
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की शादी प्रिया से तय हो गई है। इस खबर की पुष्टि पहली बार सांसद बनीं प्रिया सरोज के पिता और केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की थी। उन्होंने बताया कि प्रिया की एक सहेली के पिता क्रिकेटर हैं, जिनके जरिए रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों पहले से अच्छे जानकार हैं और परिवारों की सहमति से शादी करेंगे। परिवारों के बीच इस मामले में अच्छी बातचीत भी हो चुकी है।
रिंकू सिंह का संघर्षमय जीवन
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर सिलिंडर वितरण का काम करते थे। शुरुआती दिनों में रिंकू ने पिता के सिलिंडर वितरण के काम में भी मदद की। गरीबी और आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
Housefull-5′ Was Cut Short : सेंसर ने ‘हाउसफुल-5’ के कुछ सीन के अलावा आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाया!