
World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर BOB के अधिकारियों ने वृक्षारोपण एवं जनजागरूकता अभियान किया आयोजित!
प्लास्टिक के प्रदूषण के प्रति जागरूकता और प्रदूषण-मुक्त वातावरण की ओर सकारात्मक कदम!
Ratlam : बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 के उपलक्ष्य में शहर के आईटीआई परिसर में वृक्षारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” (#Beat Plastic Pollution) विषय पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार तलरेजा, उप-क्षेत्रीय प्रबंधक अशुतोष कुमार एवं आईटीआई प्राचार्य उमेदा प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में शहर की सभी शाखाओं के बैंक कर्मचारियों, क्षेत्रीय कार्यालय (RO) के सभी अधिकारियों एवं आईटीआई कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूक करना और प्रदूषण-मुक्त वातावरण की और सकारात्मक कदम बढ़ाना था।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने तथा हरी वसुंधरा के हरित परिवेश को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देना, प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों पर जनजागरूकता रैली एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां रहीं। इस अवसर पर लगाए गए बैनर में प्रमुख संदेश दिया गया: “प्लास्टिक: हमारे लिए फेंकना आसान, मगर धरती को पहुंचाए नुकसान।” बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति सदैव सजग है और उसके उत्थान हेतु प्रयासरत रहने के लिए कृत-संकल्पित हैं!





