उज्जैन अलखधाम कॉलोनी चोरी का खुलासा: 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी पकड़े, 2.20 लाख का माल बरामद

384

उज्जैन अलखधाम कॉलोनी चोरी का खुलासा: 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी पकड़े, 2.20 लाख का माल बरामद

उज्जैन। थाना नीलगंगा पुलिस ने अलखधाम कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण (18 वर्ष, निवासी कमला नेहरू नगर) को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी चांदी की पायजेब, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स और 35 हजार रुपये नकद समेत कुल 2,20,000 रुपये का माल बरामद किया है।

फरियादी संजय गुजराती के घर 24 मई को शादी में जाने के बाद 26 मई को चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तरुण कुरील, सउनि उधमसिंह, प्रआर बीरेन्द्र शर्मा, प्रआर राहुल कुशवाह, आर दीपक दिनकर, आर महेन्द्र यादव और आर लोकेश प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।