
Big Statement of Meghalaya Minister: राजा रघुवंशी हत्या को लेकर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा -मुख्य आरोपी सोनम, मेघालय पुलिस लेगी ट्रांजिट रिमांड
शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले पर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि SIT जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी सोनम है। वह तीन अन्य कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ आई थी और उसने खुद को यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
मंत्री ने कहा कि तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है। अपराध से संबंधित हथियार भी बरामद कर लिया गया है। कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में मेघालय SIT प्रमुख और SP (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब उन्हें संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा।
हम उन्हें शिलांग लाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड लेंगे। हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है और सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसकी ट्रांजिट रिमांड लेगी।





