झुग्गी बस्ती में ईसाई धर्म अपनाने का दिया जा रहा था प्रलोभन, मिशनरी से जुड़े लोगों को रंगे हाथ पकड़ा,मामला दर्ज 

303

झुग्गी बस्ती में ईसाई धर्म अपनाने का दिया जा रहा था प्रलोभन, मिशनरी से जुड़े लोगों को रंगे हाथ पकड़ा,मामला दर्ज 

भोपाल: राजधानी भोपाल के सूखीसेवनिया इलाके में फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। झुग्गी बस्ती में गरीब तबके के लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। एक झोपड़ी में बंद कर ईसाई धर्म को अपनाने का प्रलोभन दिया जा रहा था। प्रति व्यक्ति 50 हजार, बच्चों की मिशनरी स्कूल में हॉस्टल के साथ नि:शुल्क शिक्षा, माता-पिता समेत बूढ़े बुजुर्गों को मेट्रो शहरों के बड़े अस्पतालों में चिकित्सा का प्रलोभन दिया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने एक व्यक्ति को रंग हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही जमकर हंगामा भी किया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल मामला सूखी सेवनिया क्षेत्र का है, जहां हिंदूवादी संगठनों ने छापा मारा। छापे के दौरान ईसाई धर्म से जुड़े कई ग्रंथ मिले। समूह में इकट्ठा कर मजदूर वर्ग की महिलाओं को ग्रंथ और पैसे बांटे जा रहे थे। 50 से ज्यादा महिलाओं को झोपड़ी में बंद कर चुपचाप तरीके से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। ईसाई धर्म में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर रहे कालूराम गौड़ समेत दो विदेशी मूल के युवक युवती को रंगे हाथों पकड़ा गया था, लेकिन मामले की उनकी संलिप्ता नहीं पाई गई। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हिंदू संगठनों का आरोप गरीब बस्तियों में चोरी छिपे तरीके से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी अनिल कुशवाहा की शिकायत पर आरोपी कालूराम गौड़ के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसे कहां से फंडिंग की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।