Raja Raghuvanshi Murder Mystry: आरोपी की मां ने बेटे को बताया निर्दोष, लगाई न्याय की गुहार

1018

Raja Raghuvanshi Murder Mystry: आरोपी की मां ने बेटे को बताया निर्दोष, लगाई न्याय की गुहार

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Mystry: आरोपी की मां ने बेटे को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार की है।

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब आरोपी राज कुशवाहा की मां मीडिया के सामने आईं और अपने बेटे को निर्दोष बताया। भावुक होकर उन्होंने कहा- “मेरा बेटा ऐसा नहीं है, वह ऐसा कुछ कर ही नहीं सकता। वह बहुत छोटा है और अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी तीन बहनों की जिम्मेदारी उठाता रहा है।”

राज की मां ने बताया कि 2020 में पति की मृत्यु के बाद से राज ने परिवार का पूरा बोझ उठाया। वह सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद के ऑफिस में काम करता था। उन्होंने किसी भी प्रकार के प्रेम संबंध की जानकारी से साफ इनकार करते हुए कहा – “मुझे नहीं पता कि सोनम और मेरे बेटे के बीच कोई संबंध था या नहीं। मेरा बेटा फंसाया जा रहा है।”

उन्होंने न्याय की अपील करते हुए कहा -“कृपया मेरे बेटे को बचाइए, यही मेरी एकमात्र विनती है। मैं मेघालय तक नहीं जा सकती, मेरे पास कोई नहीं है जो मुझे वहां ले जाए।”

इस बयान ने इस हाई-प्रोफाइल केस में कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या राज वाकई दोषी है या किसी साजिश का शिकार हो रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे देश की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं।