Silent Attack: बैडमिंटन खेलते हुए आया साइलेंट अटैक, कोर्ट पर ही मौत

1583

Silent Attack: बैडमिंटन खेलते हुए आया साइलेंट अटैक, कोर्ट पर ही मौत

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ शहर में आज सुबह हुई एक आकस्मिक घटना ने पूरे नगर को स्तब्ध कर दिया। बैडमिंटन खिलाड़ी ओर कोर्ट में रीडर के पद पर कार्यरत सुनिल परमार का निधन हो गया।

बताया गया है कि परमार रोज की तरह आज भी मैदान पर बैडमिंटन खेल रहे थे तभी खेलते खेलते अचानक से उन्हें साइलेंट अटैक आ गया। कोई समझ पता कि अचानक क्या हुआ तब तक वह अपने प्राण गवा चुके थे। जैसे ही यह खबर शहर में फैली हर कोई स्तब्ध रह गया।

परमार स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक थे। नियमित व्यायाम करना व बैडमिंटन खेलना उनकी दिनचर्या का अभिन्न अंग बन गया था।

इसीलिए कहा जाता है की मौत कब आएगी, किस तरह आएगी कोई बता नहीं सकता। एक अच्छा खासा स्वस्थ युवा इंसान ऐसे चल जाएगा किसी को भरोसा नहीं होता?