Video: पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ का अलग अंदाज, टेरीटरी मार्क करता दिखा बाघ

1137

Seoni MP: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इन दिनों पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे है। इसी दौरान एक बाघ अनोखे अंदाज में टेरिटरी मार्क करता नजर आया।

पर्यटकों ने जब गौर से देखा तो बाघ पेड़ से लिपटकर दुलार कर रहा था। रुखड़ गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों ने इस बेहद खूबसुरत नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

देखिए वीडियो-