पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण वर्ग: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का “मयूरासन” – दंग रह गए सांसद-विधायक

2228

पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण वर्ग: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का “मयूरासन” – दंग रह गए सांसद-विधायक

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

पचमढ़ी: पचमढ़ी में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण वर्ग में आज सुबह सांसद और विधायक उस समय दंग रह गए जब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बहुत कठिन आसन “मयूरासन” किया। वर्ग में नित्य दिन की तरह सुबह योगाभ्यास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, यह जीवन को संतुलित करने का माध्यम है।

प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन आज सुबह तीसरे दिन की शुरुआत योग साधना से हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधायकों ओर सांसदों को योग के बहुत से आसान सिखाए जिससे विधायक और सांसद अभिभूत हो गए।