केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना की अधिसूचना जारी की, 2 चरणों में 2027 तक पूरी होगी

506

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना की अधिसूचना जारी की, 2 चरणों में 2027 तक पूरी होगी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी. इस बारे में गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया.

देश में 2011 के बाद होने वाली जनगणना-2027 के लिए आज नोटिफिकेशन जारी किया गया. इससे पहले कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, रजिस्ट्रार जनरल और सेंसस कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की.

WhatsApp Image 2025 06 16 at 15.26.54

दो चरणों में होगी जनगणना

ये देश की 16वीं जनगणना है और आजादी के बाद 8वीं जनगणना है. जनगणना दो चरणों में होगी. एक अक्टूबर 2026 तक लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों और एक मार्च 2027 तक देश के बाकी हिस्सों में जनगणना का काम पूरा होगा. 1.3 लाख अधिकारी जनगणना में शामिल होंगे.

इस बार जाति जणगणना भी होगी. दो चरणों में ये जनगणना पूरी होगी. जिसमें 34 लाख सर्वे करने वाले पर्यवेक्षक डाटा जुटाएंगे.

जनगणना के पहले चरण में ‘हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन’ (एचएलओ) के तहत प्रत्येक घर, संपत्ति और सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी. इसके बाद, दूसरे चरण यानी जनसंख्या आकलन (PE) किया जाएगा जिसमें प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की गिनती, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य जानकारी एकत्रित की जाएगी. जनगणना में जातिगत गणना भी की जाएगी.