Charge of Commissioner to SDM : नगर निगम कमिश्नर का प्रभार SDM अनिल भाना को!

1105

Charge of Commissioner to SDM : नगर निगम कमिश्नर का प्रभार SDM अनिल भाना को!

 

Ratlam : सोमवार को एसडीएम अनिल भाना ने नगर निगम कमिश्नर का प्रभार संभाल लिया है इस बारे में कलेक्टर राजेश बाथम ने आदेश जारी किए थे। बता दें कि 13 जून को नगरीय प्रशासन विभाग ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट का तबादला भोपाल के उप-संचालक के पद पर कर दिया था। शनिवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया था। हिमांशु भट्ट ने सोमवार को भोपाल पहुंचकर चार्ज लिया है!