IAS Pamela Satpathy: इस महिला IAS अधिकारी की CM से लेकर हर कोई कर रहा तारीफ

767

IAS Pamela Satpathy: इस महिला IAS अधिकारी की CM से लेकर हर कोई कर रहा तारीफ

जानिए वह काम जिसके लिए हो रही है चौतरफा सराहना

हैदराबाद से रुचि बागड़देव की रिपोर्ट

IAS Pamela Satpathy: तेलंगाना की महिला IAS अधिकारी पामेला सत्पथी की वहां के मुख्यमंत्री से लेकर हर कोई कर तारीफ रहा है।

आखिर उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है जिसके लिए उनकी चौतरफा सराहना हो रही है।

IAS Pamela Satpathy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने करीमनगर जिले की कलेक्टर पामेला सत्पथी की खुले तौर पर प्रशंसा की है। उन्होंने कलेक्टर को इसलिए सराहा क्योंकि उन्होंने सरकारी अस्पताल में सर्जरी करवाई। ऐसा करके उन्होंने लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा करने के लिए प्रेरित किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने करीमनगर जिले की कलेक्टर पामेला सत्पथी (IAS Pamela Satpathy) की खुले तौर पर प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने करीमनगर की कलेक्टर पामेला सत्पथी को बधाई दी। दरअसल वह सांस की समस्या से पीड़ित थीं और उन्होंने सरकारी अस्पताल में सर्जरी करवाकर मिसाल कायम की। सीएम ने कहा कि इससे लोगों में सरकारी अस्पतालों के प्रति भरोसा बढ़ा है।

WhatsApp Image 2025 06 17 at 11.41.42

स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने भी उनकी तारीफ की। इससे पहले भी IAS पामेला सत्पथी ने आंगनबाड़ियों और सरकारी स्कूलों के विकास के लिए काम किया है। माना जा रहा है कि उनके इस फैसले से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत होगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलने का प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं, अनुभवी डॉक्टर और सेवा भाव वाले कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि अब यह विश्वास होना जरूरी है कि सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिलती हैं। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा कि मैं करीमनगर जिले की कलेक्टर पामेला सत्पथी को बधाई देता हूं, जिन्होंने सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर लोगों में यह विश्वास जगाया है।