
CMO’s Suspended: हाई-टेक बस स्टैंड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों के आवंटन में अनियमितता,2 CMO सस्पेंड
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। CMO’s Suspended: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाई-टेक बस स्टैंड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों के निर्माण और आवंटन में भारी गड़बड़ियां पाए जाने पर राज्य शासन ने दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (CMO) को सस्पेंड कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दुकानों के आवंटन में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। इस घोटाले को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।


निलंबन की गाज तत्कालीन सीएमओ बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान पर गिरी है। आरोप है कि हाई-टेक बस स्टैंड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों के निर्माण और आवंटन में भारी गड़बड़ियां हुईं, जो इन दोनों अधिकारियों के कार्यकाल में सामने आ गई थी।
जांच के बाद अब राज्य शासन ने इन दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई कर निलंबित कर दिया है।





