Distributed Free Helmets : यातायात पुलिस और ‘विवो’ ने 250 दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए!

319

Distributed Free Helmets : यातायात पुलिस और ‘विवो’ ने 250 दोपहिया वाहन चालकों को
नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए!

वाहन चालकों से सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प भी लिया गया!

Indore : शहर में यातायात पुलिस के साथ मिलकर सीएसआर पहल के तहत ‘जी लियन मोबाइल (इं) प्रालि (विवो मोबाइल) ने निशुल्क 250 हेलमेट वितरण कार्यक्रम किया। मध्यप्रदेश में कंपनी का इस तरह का यह 23वां निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम था। आज शुक्रवार को कंपनी ने यातायात पुलिस के साथ इस सार्थक अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी एवं एडिशनल डीसीपी संतोष कौल, एसीपी मनोज कुमार खत्री थे।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 18.53.36

इस दौरान महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। क्योंकि, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है।

‘जी लियन’ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को एक वर्ष की अवधि तक प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने प्रथम 22 चरणों में 4400 हेलमेट इंदौर, रीवा, सिवनी, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर, शहडोल, झाबुआ, बडवानी, नागदा, बेतूल एवं भोपाल शहर मे निशुल्क वितरित किए। आज 23वें चरण में इंदौर शहर में 250 हेलमेट का वितरण किया गया। ‘जी लियन मोबाइल (इं) प्रालि’ आगे भी इस तरह से प्रदेश के विभिन्न शहरों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान में यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे हेलमेट का निःशुल्क वितरण करेगी। विवो मोबाइल पूरे प्रदेश मे 10,000 हेलमेट का वितरण का लक्ष्य है।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 18.53.50

जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डीजीएम जीतेन्द्र मिश्रा, फाइनेंस हेड चंद्रशेखर शर्मा, झोनल ब्रांच मैंनेजर मोहम्मद शोएब राव, झोनल सेल्स मैनेजर सुधीर मालवीय, टीएल मैनेजमेंट से सुनील मालवीय, इंदौर शहर मे विवो मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान इंदौर शहर एवं यातायात प्रबंधन पुलिस तथा ‘जी लियन मोबाइल’ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।