
Sonam’s Hawala Business : कंपनी का रजिस्ट्रेशन सोनम ने मां के नाम कराया, अभी भी मां के बैंक खाते में ₹6 लाख!
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड के सबूत जुटाने शिलांग से आए अफसरों को यह भी पता चला कि सोनम ने अपनी मां के नाम पर एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था। मां के नाम का करंट अकाउंट भी बैंक में खोला गया और सोनम उसे अकाउंट में पैसे का लेनदेन भी कर रही थी। सोनम की मां के अकाउंट में अभी भी 6 लाख रुपए जमा है। उधर, शिलांग में राज ने कबूला कि उसने अपनी मां चुन्नीबाई के नाम भी बैंक खाता खुलवा रखा है।
राजा रघुवंशी के परिजनों का आरोप है कि सोनम की मां को भी राजा हत्याकांड की योजना की जानकारी थी। लेकिन, उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के खातिर इस बात को छुपाए रखा। सोनम की एक सहेली का नाम भी इस हत्याकांड में उछल रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को उसकी सहेली से भी पूछताछ करना चाहिए। सहेली को भी हत्याकांड की जानकारी पता होगी। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी, हालांकि अभी सहेली से किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई।
नए बिजनेस में साथ देने से आए करीब
सोनम गोविंदा के प्लाईवुड के कारोबार में मदद करती थी। बाद में उसने हवाला का कारोबार भी शुरू किया। इस कारोबार में राज पूरी ईमानदारी के साथ सोनम के काम कर रहा था और इससे सोनम का फायदा भी हो रहा था। इस कारोबार के चलते ही पांच माह में पहले राज और सोनम करीब आए थे। सोनम ने स्कीम नंबर 54 में एक नया दफ्तर भी दो माह पहले खोला था। वहां सात कर्मचारियों का स्टाफ भी रखा था, जिसमें ज्यादातर युवतियां थी। आसपास के लोगों को बताया गया था कि दफ्तर में शेयर से जुड़ा काम होता है। लेकिन, यहां पर हवाला का कारोबार चल रहा था। शिलांग की पुलिस ने इसकी भी जांच की है।
सोनम का भाई गोविंद भी हवाला कारोबारी
राज कुशवाह से शिलांग पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में शुक्रवार को बड़ा खुलासा करते हुए राज ने कबूला कि सोनम का भाई गोविंद हवाला का काम करता है। वह देवास में रहने वाले मौसेरे भाई जितेन्द्र रघुवंशी से सतत सम्पर्क में रहता है। जितेन्द्र पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप है। राज के बयान की पुष्टि करने में शिलांग पुलिस जुटी है। पुष्टि होने के बाद गोविंद को ईडी तलब कर सकती है। ऐसा हुआ तो सोनम सहित अन्य लोग भी चपेट में आ सकते हैं।

राज की मां के नाम भी बैंक खाता
उधर, राज के बारे में पता चला कि उसने मां चुन्नी बाई का बैंक खाता खुलवा रखा है। आरोप है इस बैंक खाते में राज के साथ सोनम भी पैसा जमा करती थी। राज के इस कबूलनामे के बाद पुलिस चुन्नीबाई के बैंक खाते की डिटेल खंगाल सकती है। चुन्नी बाई कोई कामकाज नहीं करती है। राज ही दोनों बहनों और मां का पेट भरता है।





