Game of Looteri Dulhan Exposed: उज्जैन में ‘लुटेरी दुल्हन’ का खेल, शादी के 3 दिन बाद ही खुल गई पोल, लुटेरी दुल्हन सहित 3 गिरफ्तार

600

Game of Looteri Dulhan Exposed: उज्जैन में ‘लुटेरी दुल्हन’ का खेल, शादी के 3 दिन बाद ही खुल गई पोल, लुटेरी दुल्हन सहित 3 गिरफ्तार

 

उज्जैन। Game of Looteri Dulhan Exposed: उज्जैन में ससुराल वालों की सजगता से ‘लुटेरी दुल्हन’ का काला खेल सामने आ गया। शादी के 3 दिन बाद ही उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में एक ड्राइवर संजय बैरागी ने शादी के लिए 1.91 लाख रुपये देकर 16 जून 2025 को इंदौर की भावना मराठे से मंदिर में शादी की। शादी के बाद सुहागरात पर भावना ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और अगले ही दिन से घर के महंगे जेवर और नकदी समेटने लगी। संजय को शक हुआ तो उसने पत्नी पर नजर रखनी शुरू कर दी। रात में भावना किसी से फोन पर बार-बार बात करती थी और बार-बार मायके जाने की जिद कर रही थी।

 

तीन दिन बाद भावना को लेने दो युवक गांव पहुंचे, जिन्होंने उसकी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। परिवार को शक गहरा गया। गांववालों ने भावना और दोनों युवकों को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को घट्टिया थाने में हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

IMG 20250621 WA0039

जांच में सामने आया कि यह कोई पहली वारदात नहीं थी- भावना और उसके साथी पहले भी शादी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये और गहने ठग चुके हैं।

पुलिस ने भावना मराठे समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक साजिश की धाराओं में FIR दर्ज की है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, यह गिरोह शादी के नाम पर लोगों को फंसाकर नगद और जेवर लेकर फरार हो जाता था। भावना को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है और बाकी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब इनके पुराने कारनामों और गैंग के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

यह मामला सिर्फ उज्जैन तक सीमित नहीं- मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग सक्रिय हैं, जो शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ठगी का जरिया बना चुके हैं।