Sonam’s Big Mistake : सोनम की ऐसी गलती, जिसने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया, लापता सोनम को खोजती पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई!

जानिए, क्या थी वो गलती जिसने पुलिस को सचेत कर दिया और जांच की दिशा बदल गई

1029

Sonam’s Big Mistake : सोनम की ऐसी गलती, जिसने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया, लापता सोनम को खोजती पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई!

Indore : पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी अभी भी हत्या से जुड़े कई राज अपने सीने में दबाए बैठी है। शिलांग पुलिस की पूछताछ में भी उसने कई अहम सवालों के सही जवाब नहीं दिए। सोनम ने अभी तक यह नहीं बताया कि उसके तीन मोबाइल फोन कहां हैं? यह भी पता चला कि कई दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बावजूद सोनम एक वॉट्सऐप वाली गलती से पुलिस के हत्थे चढ़ी थी।

जब राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून पर गए, तब उनके पास चार मोबाइल फोन थे। सोनम ने राजा का मोबाइल तोड़कर उसे फेंक दिया था। जबकि, सोनम के साथ रहे तीन मोबाइल फोन अभी तक हाथ नहीं आए। पुलिस इनको अभी भी खोज रही है। हत्या के बाद शिलांग से भागी सोनम ने कुछ ऐसी गलती की जिससे पुलिस उसका पता लगाने में कामयाब रही।

इंदौर आने के बाद सोनम ने एक फोन में अपना सिम एक्टिवेट किया और वॉट्सऐप मैसेज चेक करने के लिए डाटा ऑन कर दिया। बस सोनम की इसी गलतीं ने पुलिस को सचेत कर दिया और वो पुलिस के हाथ आ गई। सोनम ने गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा नहीं किया कि उसके तीनों मोबाइल फोन का क्या हुआ! पुलिस भी उससे यह जानने का प्रयास करती रही। इंदौर और उत्तर प्रदेश में भी उसके मोबाइल फोन की तलाश जारी है।

 

राज से पहले ही शादी कर ली थी सोनम ने, परिवार को सब पता

पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा होने की खबर है कि सोनम रघुवंशी ने पिछले साल ही अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसलिए वह राजा से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार की जिद के चलते वह इनकार नहीं कर पाई। इस बात की पुष्टि सोनम के घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने भी की। पड़ोसियों ने कहा कि कोर्ट मैरिज की जानकारी सोनम के परिजनों को भी थी, लेकिन उन्होंने इसे छुपा लिया। बदनामी से बचने के लिए अपने ही समाज के राजा रघुवंशी से विवाह करा दिया। इस कारण वह नाराज चल रही थी। शादी में विदाई के समय जब राज उसके सामने आया, तो वह बिलख पड़ी थी। हालांकि, परिजन इस तरह की बातों को निराधार बताते है।