Weather Update: आज इंदौर, भोपाल, देवास में तेज बारिश के आसार, राजस्थान में चक्राकार बादलों से बारिश, आंध्रा में भारी बारिश

460

Weather Update: आज इंदौर, भोपाल, देवास में तेज बारिश के आसार, राजस्थान में चक्राकार बादलों से बारिश, आंध्रा में भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

पूर्वी हवाओं के सीधे पश्चिम दिशा में जाने का लाभ अब मध्य प्रदेश के मध्य भाग को भी मिलेगा। बादलों का रुख आज से नरसिंहपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, रायसेन, देवास आदि की ओर होने से तेज वर्षा संभावित है। दोपहर से शाम के बीच में इंदौर बेल्ट में तेज वर्षा होने का अनुमान है।

राजस्थान में चक्राकार बादलों का लाभ मिल रहा है जो गुजरात से पाकिस्तान के रास्ते वापस घूमकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से राजस्थान तक गोलाकार होकर बरस रहे हैं। इधर पश्चिमी बादल उत्तराखंड, यूपी, बिहार सहित पूर्वी राज्यों से पश्चिम दिशा में अग्रसर हैं। ये एमपी के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र तक फैले हैं।

बंगाल की खाड़ी का मानसून आज तेलंगाना, आंध्रा और कर्नाटक में भारी वर्षा कर सकता है। मानसून के बादल दक्षिण राज्यों में सामान्य, तेज बारिश कर रहे हैं।