IPS Transfer in CG: नारायणपुर SP सहित 9 IPS अधिकारियों के तबादले,2020 बैच के IPS बने SP 

IPS Transfer in CG

561

IPS Transfer in CG: नारायणपुर SP सहित 9 IPS अधिकारियों के तबादले,2020 बैच के IPS बने SP 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर : राज्य सरकार ने 9 IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। प्रभावित अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार भी शामिल हैं जिन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

गृह विभाग (Home Department) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को नवा रायपुर से लेकर नारायणपुर, बीजापुर और दुर्ग जैसे महत्वपूर्ण जिलों और सुरक्षा इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रभात कुमार 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें छोड़ बाकी सभी अधिकारी 2020 के IPS है।

Screenshot 20250626 081030 401

नवा रायपुर में दो अफसरों की तैनाती

प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) और विकास कुमार (Vikas Kumar) को विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर (Nava Raipur) में पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि इससे राज्य की इंटेलिजेंस विंग को और मजबूत होगी।

मयंक गुर्जर (Mayank Gurjar) को 15वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) बीजापुर का सेनानी बनाया गया है। वहीं, संदीप कुमार पटेल (Sandeep Kumar Patel) को 16वीं वाहिनी, नारायणपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजनला स्मृतिक (Rajanala Smrithik) को एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में रणनीतिक भूमिका निभा सकता है।

भारतीय पुलिस सेवा में 2020 बैच के IPS अधिकारी रॉबिन्सन गुरिया (Robinson Guria) को नारायणपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, वहीं चिराग जैन (Chirag Jain) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी (Mohla-Manpur-Chowki) बनाया गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है, ऐसे में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

पूजा कुमार (Pooja Kumar) को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर (Bilaspur) बनाया गया है। जबकि उमेश प्रसाद गुप्ता (Umesh Prasad Gupta) को सेनानी, 14वीं वाहिनी, छस बल धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है।