Tragic Accident in Jhabua: बाइक सवारों पर पलटा ट्रक,2 की मौत, 4 गंभीर घायल

582

Tragic Accident in Jhabua: बाइक सवारों पर पलटा ट्रक,2 की मौत, 4 गंभीर घायल

 

झाबुआ। जिला मुख्यालय के किशनपुरी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वेयरहाउस के पास टर्न लेते समय पीवीसी पाउडर से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों पर पलट गया। दो बाइक पर छह लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकला गया।

मृतको के शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजे गए हैं जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।

मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।

अभी भी आशंका है कि कुछ और लोग ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।