IPS Parag Jain: 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी पराग जैन RAW के प्रमुख नियुक्त

356

IPS Parag Jain: 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी पराग जैन RAW के प्रमुख नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया। वे रवि सिन्हा (IPS:1988:CG) का स्थान लेंगे , जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जैन 1 जुलाई को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे ।

जैन वर्तमान में रॉ में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और एजेंसी की एक प्रमुख तकनीकी शाखा एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सटीक प्रतिक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व में, ARC ने HUMINT (मानव खुफिया) और TECHINT (तकनीकी खुफिया) के मिश्रण का उपयोग करके पाकिस्तानी सैन्य आंदोलनों पर कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी प्रदान की ।