
Students Denied Entry to School by Management : स्कूल ने विद्यार्थियों को आने से रोका, गुस्साए परिजन और विद्यार्थी पंहुचे मंत्री के घर!e
Ratlam : शहर के बाजना रोड स्थित श्री जैन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल (हिंदी मीडियम) में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की मान्यता का मामला उलझता जा रहा हैं। शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल ना आने के लिए कहें जाने के बाद विद्यार्थी और उनके अभिभावक शनिवार को पैदल ही मंत्री चेतन कश्यप के स्टेशन रोड़ स्थित निवास पर पहुंचे थे, छात्रों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी भी मंत्री काश्यप के निवास पहुंचे थे और अपनी ही पार्टी के मंत्री के निवास के बाहर विद्यार्थियों को साथ लेकर सड़क पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी भी की, जिला शिक्षा अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बता दें कि परिजन भी प्रदर्शन के खिलाफ थे, लेकिन कुछ छात्र और पदाधिकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।
विद्यार्थियों ने बताया स्कूल प्रबंधन को पहले से जानकारी थी लेकिन हमें नहीं बताया गया। हम पिछले 15 दिन से नियमित स्कूल जा रहें थे अब अचानक मना कर दिया गया। हम उसी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। इसलिए मंत्री जी से मिलने आए हैं ताकि हम उन्हें अपनी समस्या बता सकें। ऐसे में मंत्री चेतन कश्यप रतलाम में नहीं थे वह बाहर थे। इसलिए उनके प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता मनोहर पोरवाल बाहर आए। उन्होंने अभिभावकों से मुलाकात कर ज्ञापन लिया और कहा बच्चों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं आनी दी जाएंगी। इस संदर्भ में हम लोगों ने कलेक्टर और डीईओ से इस मामले में बात की गई है।
बता दें कि विद्यार्थियों व पेरेंट्स को बात करने के लिए निवास के अंदर आराम से बैठकर बात करने के लिए कहा गया। लेकिन ABVP के पदाधिकारी सड़क पर बाहर आकर बात करने की मांग कर अड़ गए थे। पैरंट्स ने पदाधिकारी से कहा अंदर चलकर बैठकर बात करते हैं लेकिन पदाधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हुए वे कहते रहें कि हम विद्यार्थी परिषद हैं अंदर नहीं सड़क पर ही बात सबके सामने की जाएगी। इस दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाइश दी, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जब स्कूल आने से मना किया गया कब पैरंट्स ने स्कूल में विरोध जताया था बाद में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां एसडीएम डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव से मिलें थे उन्होंने भी आश्वासन दिया था। लेकिन समाधान नहीं हुआ इसलिए छात्र पैदल मंत्री निवास पहुंचे। बता दे की स्कूल में 9वीं से 12वीं तक कुल 164 छात्र हैं पेरेंट्स के अनुसार अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो चुकी हैं बच्चे यूनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी ले चुके हैं। ऑटो और अन्य इंतजाम भी हो चुके हैं। अब ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा मना करना सही नहीं है। ABVP के प्रांत सहमंत्री कुशल यादव ने कहा 3 महीने से बच्चे स्कूल जा रहें हैं। अब उन्हें कहा जा रहा हैं कि किसी दुसरे स्कूल में एडमिशन लो। माता-पिता को गुमराह कर टीसी लेने को कहा जा रहा है यह विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन है जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह इसका समाधान करें!
देखिए वीडियो!





