BJP’s New President: हेमंत खंडेलवाल को स्वच्छ छवि, संगठन का अनुभव और क्षेत्रीय संतुलन का मिला इनाम, पिता भी रहे हैं सांसद  

2396

BJP’s New President: हेमंत खंडेलवाल को स्वच्छ छवि, संगठन का अनुभव और क्षेत्रीय संतुलन का मिला इनाम, पिता भी रहे हैं सांसद

चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हेमंत खंडेलवाल की ताजपोशी हो गई है। खंडेलवाल की छवि साफ-सुथरी, संगठन से जुड़ी और जनता के बीच लोकप्रिय नेता की रही है। वे आरएसएस से भी गहरा जुड़ाव रखते हैं और पार्टी में कोषाध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देने, मुख्यमंत्री की पसंद पसंद के साथ सबकी सहमति और मध्य क्षेत्र से आने के कारण आलाकमान ने उन्हें चुना। पार्टी चाहती थी कि नया अध्यक्ष संगठन और संघ के बीच समन्वय बना सके, जो हेमंत की खासियत है। साथ ही, मध्य भारत अंचल को मज़बूत करने के लिए भी यह फैसला लिया गया।

हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल भाजपा सांसद रहे हैं। पिता के निधन के बाद 2008 में हेमंत ने राजनीति में कदम रखा और उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। 2013 में विधायक बने, 2018 में चुनाव हार गए, लेकिन 2023 में फिर से जीतकर विधानसभा पहुंचे। वे हमेशा जनता की समस्याओं, विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों पर मुखर रहे हैं।

अपनी ताजपोशी के दिन भी हेमंत खंडेलवाल साधारण वेशभूषा में ही नजर आए। वे आमतौर पर शर्ट-पैंट पहनते हैं और नेताओं की पारंपरिक पोशाक से दूर रहते हैं। उनकी सादगी और जनता के बीच रहने की शैली उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है।