Marathi Drama Competition : 20वीं सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा 16 से 25 अगस्त तक, अभिनेता अच्युत पोतदार पुरस्कृत करेंगे!

तीन श्रेष्ठ नाटकों को पुरस्कृत किया जाएगा, सभी विधाओं की श्रेष्ठ हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा!

385

Marathi Drama Competition : 20वीं सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा 16 से 25 अगस्त तक, अभिनेता अच्युत पोतदार पुरस्कृत करेंगे!

Indore : भाषा, संस्कृति और कला को समर्पित संस्था ‘सानंद न्यास’ की 20वीं सानंद ‘मराठी नाट्यस्पर्धा’ का आयोजन इस साल 16 से 25 अगस्त तक होगा। इसका आयोजन देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सभागृह में होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि नगर के सांस्कृतिक क्षेत्र में ‘सानंद’ ने अपना अलग श्रेष्ठ स्थान बना रखा है। मनोरंजन के साथ साथ सानंद न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए स्थानीय शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहित करने की मंशा से ‘सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा’ का आयोजन 19 सालों से कर रहा है।

नाट्य स्पर्धा में विजयी प्रतियोगियों को विख्यात चरित्र अभिनेता अच्युत पोतदार पुरस्कृत करेंगे। प्रथम पुरस्कार पु ल देशपांडे की स्मृति में ₹50,000 का, द्वितीय पं सत्यदेव दुबे की स्मृति में ₹30,000 का तथा तृतीय बाबा डीके की स्मृति में ₹20,000 का दिया जाएगा। विजेता दल को स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। इसके अलावा श्रेष्ठ निर्देशन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

IMG 20250704 WA0119

समिति का गठन किया गया

स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। इसमे अश्विन पलसीकर संरक्षक, अनिरूद्ध नागपुरकर संयोजक एवं सानंद मित्र ध्रुवी भट्ट को सह संयोजक मनोनीत किया गया। समिति के सदस्य है विवेक गोरे, अभय राजनगांवकर, संदीप नावलेकर, डॉ वृंदा कवठेकर, विनायक पारखी, प्रदीप देशपाडे, प्रफुल्ल कस्तुरे, सिद्धार्थ ढवळे, अभिषेक नांदेडकर, अशोक आमणापुरकर, पराग लोंढे, डॉ. सुलभा डाकवाले, लोकेश टाकळकर, प्रवीण कम्पलीकर, मीनू पोतनीस और रवीन्द्र लोंढे।

मनोरंजन के साथ नाटक लोक शिक्षण एवं लोक जागरण का सशक्त माध्यम सिद्ध हुवा हैं। मराठी भाषा में नाट्य विधा की डेढ़ सौ साल से अधिक की उज्ज्वल परंपरा है। मराठी नाटक निरंतर बढ़े, देखने वालों का मनोरंजन हो तथा इस बहाने सभी एकत्रित हो, जिससे मेलजोल बना रहे। इसके लिए व्यासपीठ और अवसर, मंच के रूप में प्राप्त हो तथा खासकर युवा वर्ग रचनात्मक गतिविधियों से जुडे जिनमें प्रतिभा हो उनको अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिले। इस दृष्टिकोण से ‘सानंद’ यह स्पर्धा आयोजित कर रहा है। स्पर्धा में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क एवं खुला रहेगा।