

IAS Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ के CS अमिताभ जैन के एक्सटेंशन के पीछे का सच?
Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के सेवा विस्तार को लेकर अब कई खबरें आ रही है। उनके विस्तार को लेकर सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। आश्चर्य भी इसलिए कर रहे हैं कि स्वयं जैन शासकीय सेवा से अपनी विदाई की तैयारी कर रहे थे। मुख्य सचिव जैन को सेवा के आखिरी दिन दोपहर में जब कैबिनेट बैठक में उनके विदाई कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी थी, ऐसे में जब यह स्पष्ट हो गया कि केंद्र से कोई अधिकारी नहीं आ रहा है तो एकमात्र ऑप्शन यही था कि अमिताभ जैन को सेवा विस्तार दे दिया जाए और इसीलिए जब केंद्र से यह आदेश आ गया तो यह विदाई समारोह का कार्यक्रम निरस्त किया गया।
यह एकदम कैसे हुआ? इस संबंध में पता चला है कि केंद्र सरकार चाहता था कि केंद्र में पदस्थ सचिव स्तर का कोई अधिकारी छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बने। बता दें कि इस तरह का प्रयोग केंद्र अभी तक कई राज्यों में कर चुका हैं जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।
Resignation of IPS Sidhharth Kaushal: 2012 बैच के IPS का खुलासा – निजी कारणों से लिया फैसला, दबाव की सभी अटकलें खारिज
दरअसल केंद्र में इस वक्त छत्तीसगढ़ कैडर के एकमात्र अधिकारी अमित अग्रवाल सचिव स्तर के अधिकारी हैं। वे 1993 बैच के अधिकारी है जिन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाया जा सकता था और यह माना भी जा रहा था कि उन्हें अगला मुख्य सचिव बनाया जाएगा। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल ने अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से कैडर में लौटने की अनइच्छा व्यक्त की।
केंद्र भी ने भी उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए फिलहाल इसे रोक दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट में मुख्यमंत्री के विश्वसनीय अधिकारी के रूप में वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा और कोई अधिकारी उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। इसलिए अंततः अमिताभ जैन को ही फिलहाल 3 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। अगर आगे भी यही स्थिति बनी रही तो हो सकता है कि उन्हें आगे और भी सेवा विस्तार मिल जाए।