Suspend: शराब पीकर अभद्र भाषा का प्रयोग महंगा पड़ा अफसर को – सरकार ने किया सस्पेंड

316
Project Officer Suspended

Suspend: शराब पीकर अभद्र भाषा का प्रयोग महंगा पड़ा अफसर को – सरकार ने किया सस्पेंड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब पीकर अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक अधिकारी को महंगा पड़ा है। सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक को सस्पेंड कर दिया है।

बताया गया है कि 13 जून 2025 को बिलासपुर में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में एक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान संयुक्त संचालक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षक संगठन के नेताओं से सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा ने अभद्र भाषा में बात की और गाली-गलौज की।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा।

सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन माना और इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखते हुए मुकेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, अटल नगर (नवा रायपुर) तय किया गया है।