District-Wanted Accused Arrested : जिलाबदर अवधि में गुंडा शहर में घुमते चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहचान छुपाने मुंडाया सिर!

723

District-Wanted Accused Arrested : जिलाबदर अवधि में गुंडा शहर में घुमते चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहचान छुपाने मुंडाया सिर!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले भर में गुंडे-बदमाशों पर कार्यवाही किए जाने के तारतम्य में थाना स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक जितेन्द्र कनेश की टीम को बुधवार को मुखबिर से सुचना मिली थी कि थाने का जिलाबदर आरोपी राहुल (24) पिता शांतिलाल रानीवाल निवासी अंबेडकर नगर शहर में घूम रहा है और जो जावरा रोड़ स्थित रामेश्वरम मंदिर के पास खड़ा है। बदमाश ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर के बाल कटवाकर मुंडन करा लिया हैं। सूचना पर पुलिस कार्यवाहीं करते हुए जावरा रोड़ से जिलाबदर बदमाश राहुल पिता शांतिलाल रानीवाल को गिरफ्तार किया।

पकड़ाया आरोपी जिला दंडाधिकारी के जिलाबदर आदेश क्रमांक/384/आर-1 डीएम 2025, 2 जुलाई 25 का उल्लंघन कर जिले की राजस्व सीमा में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के घूमते पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 575/2025 धारा 14/15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा बदमाश से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए मैंने अपने सिर के बाल कटवा लिए थे। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी स्वराज डाबी, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कनेश, राहुल मारू, हरिकिशन की भूमिका रही!